रविवार, 20 मई 2012

आज विश्व तकनीकी दिवस पर भारतीय कालीन तकीनीकी संस्थान एकम कार्यकर्मका आयोजन


संत रविदास नगर भदोही ११  मई आज विश्व तकनीकी दिवस पर भारतीय कालीन तकीनीकी संस्थान एकम कार्यकर्मका आयोजन किया गया 
कार्यकर्म को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक के के गोस्वामी ने कहा कि तकनीकी एसी होनी चाहिये जिससे आम लोगो का जीवन आसान हो सके उन्होंने कहा कि संथान इसके लिए प्रयासरत है कि |कालीन उद्योग से जुड़े कारीगरों को बेहतर तकीनीकी दी जाये जिससे उनका जीवन बेहतर हो सके |संथान ने आज ही  अपना १० वा सथापना दिवस भी मनाया ग

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें