रविवार, 20 मई 2012

पांच हजार युवावो को कालीन बुंनाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा


ndian carpet news  भदोही १२ मई -   भारत सरकार कालीन उद्योग में
कारीगरों की कमी को दूर करने के लिए भदोही सहित छह जिलो के  पांच हजार
युवावो को कालीन बुंनाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा
भदोही स्थित भारतीय कालीन प्रोधिगिकी संस्थान के निदेशक के के गोस्वामी
ने बताया की भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय कालीन क्लस्टर  योजना के तहत
यह कार्यकर्म चलाया जायेगा उन्होंने बताया की इसके लिए पांच करोड़ रुपये
की मंजूरी मिली है तीन वर्षो तक चलाने वाली इस योजना के पहले वर्ष में
तीन हजार बाद के दो वर्षो में एक हजार पांच सो लोगो ट्रेनिंग  दिया
जायेगा  , इस योजना में प्रतेयक ko  तीन माह की ट्रेंनिग दी जाएगी ,इस
योजना में भदोही ,मिर्जापुर, सोनभद्र ,वाराणसी अल्ल्हाबाद जौनपुर सामील
किये गए है
इस योजना में अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ में एकमा ने भी पांच हजार
लोगो को ट्रेंनिग के लिए प्रस्ताव भेजा है जिसकी मंजूरी अभी तक एकमा को
नहीं मिल पाई है  जबकि भारतीय कालीन प्रोधिगिकी संस्थान के प्रस्ताव को
handi क्राफ्ट बोर्ड ने मंजूरी दे दी है अगले माह से ट्रेंनिग की सुरुआत
कर देगे ,

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें